Facebook को Mark Zuckerberg ने नहीं एक इंडियन ने बनाया था, हकीकत जानकर आप हैरान रह जाओगे
अगर आपसे सवाल पूछा जाए कि Facebook को किसने बनाया है तो आप कहेंगे मार्क जुकरबर्ग ने लेकिन इस लेख को पड़ने के बाद नहीं कहेंगे आप मार्क को Facebook का असली फाउंडर नहीं मानेगे l क्योंकि फेसबुक को मार्क ने नहीं बल्कि एक इंडियन ने बनाया था l Divya Narendra नाम सुनने में इंडियन लगता है l
लेकिन ये बात सच है कि फेसबुक को Divya narendra ने ही बनाया था l आप चाहे तो गूगल में सर्च कर सकते है l Divya की Nationality अमेरिकन है क्योंकि उनका जन्म 18 मार्च 1982 को The Bronx New York में हुआ था उनके माता पिता इंडियन है जो कि 1982 से पहले America में बस गए थे l
Divya Narendra के माता पिता उन्हें अपनी तरह डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन दिव्य नरेन्द्र कुछ अलग करना चाहते थे और बहुत लम्बे समय तक हॉर्वर्ड कनेक्शन सोशल साइट पर काम किया और फाइनली हॉर्वर्ड कनेक्शन सोशल साइट को बना लिया l लेकिन उनकी पूरी मेहनत बेकार गयी क्योंकि हॉर्वर्ड कनेक्शन सोशल साइट पर किसी दूसरे ने कब्ज़ा कर लिया था l
दरअसल फेसबुक का जन्म हॉर्वर्ड कनेक्शन सोशल साइट की निर्माण प्रक्रिया के दौरान हुआ था Howard Connection सोशल साईट में दिव्य और उनके सहयोगी लम्बे समय से काम कर रहे थे और मार्क उसमे मोखिक रूप से ही शामिल थे लेकिन एक दिन मार्क ने बिना बताये हॉर्वर्ड कनेक्शन सोशल साइट को फेसबुक के रूप में डोमेन को अपने नाम पर रजिस्टर करवा लिया l और इसके बाद उन्होंने दुनिया को अपना फेसबुक बता दिया l
इस बीच दिव्य और उनके सहयोगियों की जुकरबर्ग से तीखी नोक झोंक हुई। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने मामले में हस्तक्षेप किया और दिव्य को कोर्ट जाने की सलाह दी। जब कोई समाधान नहीं निकला तो दिव्य नरेन्द्र ने 2004 में अमेरिका की एक अदालत में मार्क के खिलाप केश दर्ज कर दिया l
जुकरबर्ग को हर्जाने के तौर पर 650 लाख डॉलर चुकाने पड़े, लेकिन दिव्य इससे संतुष्ट नहीं हुए। उनका कहना था कि उस समय फेसबुक के शेयरों की जो बाजार में कीमत थी, उन्हें उसके हिसाब से हर्जाना नहीं दिया गया। उनका कहना था कि हर्जाने का राशि फेसबुक की मौजूदा बाजार की कीमत के आधार पर तय की जानी चाहिए l
इन सब के बाबजूद दिव्य ने हार नहीं मानी इसके बाद उन्होंने Investor Company Sumzero बनाई और उसे 2008 में लांच किया l